सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डीएलएड पेपर लीक मामले की मांगी आख्या
मैनपुरी। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर का पेपर लीक होने की जानकारी पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज ने आख्या मांगी। डायट प्राचार्य को पूरे मामले की रिपोर्ट तत्काल भेजने के आदेश दिए हैं।
शुक्रवार को परीक्षा से पहले एक केंद्र से सॉल्व कॉपी के साथ प्रयागराज का छात्र पकड़ा गया था। छात्र के विरुद्ध प्रधानाचार्य ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में पेपर शुरू होने से पहले सॉल्व कॉपी के साथ छात्र के पकड़े जाने से पेपर लीक की आशंका प्रबल हो गई थी। मामले की जानकारी डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को दी थी। शनिवार को सचिव की ओर से डायट प्राचार्य से तत्काल पूरे प्रकरण की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने समय के साथ पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा। दरअसल इसलिए भी अधिकारी गंभीर हैं कि अगर पेपर लीक हुआ है तो ये जानना बहुत जरूरी है कि आखिर ये लीक कहां से हुआ। संवाद
Post a Comment