Header Ads

शिक्षा के साथ ही बच्चों को संस्कृति और सभ्यता का ज्ञान जरूरी : पटेल



गाजियाबाद। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को रजापुर ब्लॉक के मोरटी गांव में देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित आंगनबाड़ी केंद्र के शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का ज्ञान भी जरूरी है। पाठ्यक्रम पढ़ाने के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का ज्ञान हो सके। राज्यपाल ने कहा कि जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों में कराए जा रहे सुधारों और डिजिटलीकरण के क्षेत्र में देश के पहले एआई आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं