Header Ads

बिना स्पष्टीकरण लिए शिक्षकों पर न की जाए कोई कार्रवाई

 

मैनपुरी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (पीएसपीएसए) के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं को लेकर बीएसए से मुलाकात की। ज्ञापन देकर कहा कि निरीक्षण के उपरांत शिक्षक-शिक्षिकाओं से बिना स्पष्टीकरण लिए कोई कार्रवाई न की जाए l जिला उपाध्यक्ष रवि चौहान ने कहा कि जिले में संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों पर कार्रवाई कर उन्हें बंद कराया जाए। 



जिन प्राइवेट संस्थानों को प्राइमरी या जूनियर स्तर की मान्यता दी जाए उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि वह शासन द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों से कम से कम 2 किलोमीटर दूर स्थित हों, जिससे कि परिषदीय विद्यालयों में हो रहे नामांकन पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े। समूह बीमा योजना के तहत होने वाली कटौती की धनराशि को खातों में भेजा जाए। इंचार्ज प्रधानाध्यापक का कार्य कर रहे शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर समायोजित किया जाए। विद्यालयों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर सफाई कराई जाए। बीएसए ने उपरोक्त मांगों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अखिलेश राजपूत, अमित दुबे, शंकर चौहान, रामबरन राजपूत, कप्तान सिंह, साकेत चौहान, सौरभ सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं