रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट से बच्चों को बनाएंगे दक्ष
गोरखपुर। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के बीच आधारभूत शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और कला शिक्षा में सुधार लाने के लिए अब प्रदेश सरकार ने कॉरपोरेट सेक्टर का सहयोग लिया है। देश के बड़े औद्योगिक घराने हिंदुजा ग्रुप ने बच्चों के समग्र विकास के लिए 'रोड टू स्कूल' प्रोजेक्ट को यूपी में भी शुरू किया है।
गोरखपुर का चरगांवा प्रदेश का पहला ब्लॉक होगा, जहां के विद्यालयों में इसकी शुरूआत होगी। इसका औपचारिक शुभारंभ 20 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर
के चरगांवा ब्लॉक में करेंगे। हिंदुजा ग्रुप की इकाई अशोक लीलैंड लि. ने कार्यान्वयन भागीदारी लर्निंग लिंक फाउंडेशन के साथ मिलकर 'रोड टू स्कूल' प्रोजेक्ट में प्रथम चरण में गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों को सम्मिलित किया है। इस ब्लॉक में प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू भी हो चुका है। ब्यूरो
क्या है रोड टू स्कूल
रोड टू स्कूल सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के छात्रों के बीच सीखने के अंतराल के मुद्दों पर कार्य करता है। रोड टू स्कूल में एक ऐसे मापनयोग्य मॉडल पर काम किया जाता है, जिससे बच्चों के शैक्षिक और सह शैक्षिक, दोनों के विकास के साथ विद्यालय में उनकी उपस्थिति में सुधार किया जा सके और ड्राप आउट की समस्या दूर हो सके। रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट का लक्ष्य बच्चों के बीच आधारभूत शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और कला शिक्षा में सुधार करना है।
Post a Comment