छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन पांच तक
प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www. entdata. co. in पर पांच सितंबर तक होंगे। मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चन्द्रा ने बताया कि इसके लिए परीक्षा दस नवम्बर को प्रदेश के सभी जिलों होगी। इस परीक्षा में शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा सात की परीक्षा
न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट) अंकों के साथ उत्तीर्ण और 2024-25 सत्र में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय व प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह नहीं हैं।
Post a Comment