Header Ads

प्रमुख सचिव से अनुदेशकों की वार्ता सकारात्मक रही



लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर बुधवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। शाम को उनकी विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम से सकारात्मक वार्ता हुई। हालांकि उन्होंने वार्ता का लिखित कार्यवृत्त जारी होने तक धरना न स्थगित करने की बात कही।
परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव ने आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने, ईपीएफ, जिले में तबादले, सीसीएल देने, बच्चों की संख्या की बाध्यता समाप्त करने जैसे कई मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। प्रमुख सचिव से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में राम कुमार निगम, राम सिंह, तारकेश्वर शाही, प्राची मिश्रा व स्मृति मिश्रा शामिल थीं। बता दें, अनुदेशक सोमवार से धरने पर बैठे हैं

कोई टिप्पणी नहीं