ऑफलाइन ट्रांसफर के सत्यापन का विरोध
प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण आदेशों का भौतिक सत्यापन कराने तथा स्थानांतरित विद्यालयों में उनके प्रथम वेतन भुगतान अलग से जारी करने का विरोध शुरू हो गया है।
माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी को पत्र लिखा है कि 28 जून को स्थानांतरित लगभग 1900 प्रधानाचार्यों व शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर सेवा शुरू कर दी है। कई जिलों से शिकायतें मिल रहीं है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों के कर्मचारी अनावश्यक रूप से स्थानांतरित अध्यापकों के स्थानांतरण आदेशों का शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से भौतिक सत्यापन कराने तथा स्थानांतरित अध्यापकों का प्रथम वेतन बिल अलग से मंगाकर उसे पारित करने के नाम पर धन उगाही की जा रही है।
Post a Comment