मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत जनपदीय एम०डी०एम० सेल हेतु जिला समन्वयक के पद पर संविदा के आधार पर रखे जाने हेतु विज्ञप्ति जारी
मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत जनपदीय एम०डी०एम० सेल हेतु जिला समन्वयक के पद पर संविदा के आधार पर रखे जाने हेतु निम्नलिखित अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों से दिनांकः 17.08.2024 तक रजिस्टर्ड डाक / कोरियर के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-
समन्वयक पद हेतु अर्हता :-
1. प्रथम वरीयता - एम०बी०ए० उपाधिधारी
2. द्वितीय वरीयता - कम से कम 55 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर उपाधि तथा किसी पंजीकृत एवं प्रतिष्ठित संस्था / एन०जी०ओ०/सामाजिक संस्था में कार्य करने का 01 वर्ष का अनुभव।
3. तृतीय वरीयता कम से कम 55 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि तथा किसी पंजीकृत एवं प्रतिष्ठित संस्था / एन०जी०ओ० / सामाजिक संस्था में कार्य करने का 03 वर्ष का अनुभव। (नोट- राज्य / केन्द्र सरकार से अनुदान प्राप्त पंजीकृत एन०जी०ओ० / सामाजिक संस्था का अनुभव ही मान्य होगा।)
4. आवेदक को कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए।
5. आवेदक की आयु न्यून्तम आयु 25 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जाति / पिछड़ी जाति के सदस्यों को आयु सीमा में शासन द्वारा अनुमन्य सीमा तक छूट होगी।
जिला समन्वयक हेतु मानदेय रू0 29292.00 प्रति माह निर्धारित है। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा एवं पात्र आवेदकों का साक्षात्कार करने के बाद चयन किया जायेगा।
Post a Comment