रसोई घर गंदा मिला, चावल के कंटेनर में चूहा, रोका शिक्षक का वेतन
जौनपुरः बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को जलालपुर व केराकत के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीएसए सबसे पहले जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय नेवादा पहुंचे।
यहां शिक्षक उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय हरिपुर के निरीक्षण में सहायक अध्यापक साधना कुमारी व शिक्षा मित्र शकुंतला देवी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिलीं, जिन्हें नोटिस देते हुए वेतन रोका गया। रसोई घर गंदा मिला व मसाले व अनाज रखने के लिए डिब्बे व कंटेनर का प्रयोग नहीं किया गया जा रहा था। चावल को डस्टबिन वाले डिब्बे में असुरक्षित ढंग से रखा पाया गया, जिसमें चूहे मिले। इस पर प्रधानाध्यापक मायाशंकर यादव का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय कनुवानी के निरीक्षण में छात्र नामांकन कम मिलने पर पूरे स्टाफ से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनुवानी के निरीक्षण में सहायक अध्यापक गिरिजेश मिश्र पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर अनधिकृत रूप से एवं सहायक अध्यापक जया सिंह बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। विद्यालय में खामियों को देखते हुए सभी स्टाफ का वेतन रोक दिया गया। केराकत के कंपोजिट विद्यालय नाऊपुर के निरीक्षण में अव्यवस्था पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया।
Post a Comment