Header Ads

यू डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले मदरसों की रद्द होगी मान्यता


प्रतापगढ़। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जिले में संचालित मदरसों को नोटिस जारी कर यू डायस पोर्टल पर तीन दिन में ब्योरा अपलोड करने की मोहलत दी है। जिले में कुल 96 मदरसे पंजीकृत हैं। इनमें सात मदरसे एडेड हैं। वहीं 89 मदरसे बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। अभी तक यू डायस पोर्टल पर इनका डाटा अपलोड नहीं किया है। साथ ही मान्यता के लिए भी आवेदन नहीं किया गया है।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से मदरसों के प्रधानाचार्यों को बुधवार को नोटिस जारी किया। प्रधानाचार्यों से तीन दिन के भीतर ब्योरा न देने पर मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई है। विभाग के अनुसार शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों का डाटा यू डायस पोर्टल पर हर साल अपलोड करना अनिवार्य है।

डाटा के आधार पर ही संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को लाभ दिया जाता है। जिले में बेसिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग से विद्यालयों का पोर्टल पर ब्योरा अपलोड कर दिया गया है, लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधीन संचालित मदरसों के संचालक लापरवाही बरत रहे बार-बार चेतावनी के बाद भी पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं कर रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं