Header Ads

इस राज्य में अब छह से दस बच्चों की संख्या वाले स्कूल होंगे मर्ज


शिमला। हिमाचल प्रदेश में पांच और पांच से कम विद्यार्थियों की संख्या वाले 419 प्राइमरी व मिडल स्कूल मर्ज करने के बाद अब छह से दस विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूल मर्ज करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने नजदीकी स्कूलों से दूरी सहित भौगोलिक स्थिति की सभी जिला उपनिदेशकों से जानकारी मांगी है। 24 अगस्त तक इस संदर्भ में जानकारी निदेशालय को




भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में विद्यार्थियों की शून्य संख्या वाले 99 स्कूलों को बंद किया





गया है। 419 स्कूल मर्ज किए जा रहे हैं। अब दूसरे चरण में सरकार ने छह से दस विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी की है।



विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन स्कूलों में दो से तीन शिक्षक नियुक्त हैं। ऐसे कई स्कूल मुख्य शहरों, जिला स्तर और उपमंडल स्तर के आसपास स्थित हैं। ऐसे स्कूलों का जिलों से ब्योरा एकत्र होने के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। ब्यूरो



कोई टिप्पणी नहीं