Header Ads

पदोन्नति कोटा संशोधित करने का विरोध शुरू

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा नियमावली-1992 के अंतर्गत समूह ख उच्चतर के पद पर पूर्व निर्धारित पदोन्नति कोटे को बदलने का विरोध शुरू हो गया है। राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। वर्तमान में पुरुष शाखा के शिक्षकों का 61 प्रतिशत, महिला शाखा की शिक्षिकाओं का 22 प्रतिशत व निरीक्षण शाखा का 17 प्रतिशत कोटा निर्धारित है। अब 32 साल बाद इसे बदलकर निरीक्षण शाखा का कोटा 34 प्रतिशत जबकि महिला व पुरुष शिक्षकों का कोटा 33-33 प्रतिशत करने का प्रस्ताव बनाया गया है।



प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय का कहना है कि वर्तमान में 17 प्रतिशत कोटा डीआई (सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी) का है। यह पद समाप्त किया जा चुका है इसलिए जो भी पद हैं उस पर शिक्षण संवर्ग के पुरुष/महिला को 50-50 प्रतिशत कोटे के तहत पदोन्नति दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं