Header Ads

छात्रों का उत्पीड़न करने पर सहायक अध्यापक निलंबित


प्रतापगढ़। मानधाता के नरहरपट्टी
प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक अनीता को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक अफसाना बानो की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी मानधाता ने जांच की थी।

बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। सहायक अध्यापक अनीता पर विद्यालय के छात्रों का शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न के साथ अव्यवहारिक दंड देने का आरोप

लगाया गया था। यह भी शिकायत की गई थी कि शिक्षक बच्चों से अपशब्दों का प्रयोग करती हैं।


विद्यालय के अन्य कर्मचारियों आंगनबाड़ी, रसोइया, शिक्षा मित्र को अपमानित करने के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर स्कूल में अमानवीय व्यवहार करती हैं। प्रधानाध्यापक के आदेशों की अवहेलना करना, स्कूल समय में मोबाइल में चलाना, विद्यालय के अभिलेखों को फाड़ने व नष्ट करने जैसे गंभीर आरोपों की पुष्टि होने पर बृहस्पतिवार देर रात बीएसए ने सहायक अध्यापिका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

कोई टिप्पणी नहीं