Header Ads

प्रधान समेत समर्थकों पर प्रधानाध्यापक को अपमानित करने का मुकदमा


फतेहपुर। विद्यालय परिसर में बैठक के दौरान प्रधानाध्यापक से अभद्रता व आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रधान व समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मलवां थाना क्षेत्र के बरौरा गांव के चंदैनी प्राथमिक विद्यालय निवासी मनीषा पटेल प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। आरोप है कि एक अगस्त को प्रधान अमित कुमार ने बिना एजेंडा व प्रस्ताव के विद्यालय में खुली बैठक बुलाई। बैठक में प्रधान के साथ चंदन, बबलू सिंह सामंजस्य बनाकर काम करने का दबाव बनाने लगे।
आरोप है कि प्रधान समर्थक बोले कि विद्यालय में बरात ठहराई जाएगी, इसके लिए चाहे विद्यालय का ताला तोड़ना पड़े। मिडडे मिल का राशन से गांव में भंडारा कराएंगे। विरोध करने पर बैठक में प्रधान ने लोगों के सामने प्रधानाध्यापक को चोर कहकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है

कोई टिप्पणी नहीं