Header Ads

जीआईसी के लिए चयनित शिक्षकों को नहीं मिली नियुक्ति



प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेजों (जीआईसी) में सहायक अध्यापक (एलटी) और प्रवक्ता के पद पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से भर्ती हुए 435 शिक्षकों को एक वर्ष बाद भी नियुक्ति नहीं मिली है। इनकी नियुक्ति का मामला अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक के पास लंबित है। नियुक्ति न होने से चयनितों में नाराजगी है।

यूपीपीएससी से एलटी और प्रवक्ता भर्ती परीक्षा 2018 और 2020 को 2022 में पूरा कर दिया गया था। दोनों भर्तियों में चयनित

968 अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। इसलिए इन रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों ने आयोग से द्वितीय सूची जारी करने की मांग की थी।

अभ्यर्थियों ने कई बार इसके लिए आयोग के बाहर प्रदर्शन भी किया था। अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से रिक्त पदों की सूची मांगी। रिक्त पदों का विवरण मिलने के बाद आयोग ने 28 जून 2023 को कला, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और हिंदी की द्वितीय चयन सूची जारी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं