Header Ads

MDM के बर्तन क्रय को स्कूलों में आया एक करोड़ 29 लाख

 

ज्ञानपुर, । जिले के कुल 690 परिषदीय स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने में रसोइयों को दिक्कत नहीं होगी। शासन से बर्तन की खरीद के लिए एक करोड़ 29 लाख रुपये की धनराशि भेजी गई हैं। वित्तीय वर्ष 2023 में बीएसए द्वारा शासन को पत्र भेजकर नए बर्तन खरीदने की मांग की गई थी। अब इस धनराशि को स्कूलों के खाते में जा रहा है। बर्तन खरीद करने के बाद प्रधानाध्यापकों द्वारा रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।




बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जिले में कुल 885 परिषदीय विद्यालय संचालन हो रहा है। इन स्कूलों में करीब एक लाख 85 हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिले में छह ब्लाक व दो नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायतों में कुल 530 प्राथमिक और 146 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इसके अतिरिक्त 216 कंपोजिट विद्यालय समेत कुल 892 सरकारी स्कूल हैं। इन विद्यालयों में करीब 4357 शिक्षक एवं 731 शिक्षामित्र बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक प्रशिक्षित व अनुभवी होते हैं। परिषदीय स्कूलों में बनने वाले मध्याह्न में दिक्कत न हो इसलिए छात्रों की संख्या के अनुसार धनराशि शीघ्र भेजा जाएगा। शासन स्तर से एक करोड़, 29 लाख तीस हजार रूपया स्वीकृत हो गया है। शीघ्र ही कुल 690 स्कूलों में बर्तन क्रय के लिए धन भेज दी जाएगी। वित्तीय वर्ष में ही बर्तन के लिए धन भेजने की मांग की गई थी। इसी आधार पर स्वीकृत बजट आने के बाद स्कूलों में भेज दी गई है। स्कूलों में बर्तन की खरीद की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं