Header Ads

15 स्कूलों में नहीं पहुंच सके शिक्षक, दूसरे विद्यालयों में पढ़ाएंगे


बदायूं। जिले में दातागंत और उसहैत क्षेत्र में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां तक शिक्षकों का पहुंचना मुश्किल हो रहा है।



इसको देखते हुए बीएसए ने शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में पढ़ाने को भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि संबंधित विद्यालयाें में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो सके। दातागंज क्षेत्र के 15 से अधिक परिषदीय स्कूल अभी बंद चल रहे हैं। इनमें से कई स्कूलों में बाढ़ का पानी आ गया है तो कई स्कूलों का रास्ता ही बंद है।
ऐसे में शिक्षक स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह ऐसे स्कूलों का चयन करें, जहां पर शिक्षक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन स्कूलों के शिक्षकों को पास के गांव जहां पर वह आसानी से पहुंच जाएं, उन विद्यालयों में भेजा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं