202 बेसिक शिक्षकों का होगा समायोजन, बदले जाएंगे स्कूल
फिरोजाबाद। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के समायोजन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 202 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। इसके तहत अब इस सूची में शामिल शिक्षकों के स्कूल बदले जाएंगे। बीएसए के अनुसार जारी हुई सूची पर 31 अगस्त तक आपत्तियां मांगी गई हैं। नगर में कुल तीन शिक्षकों का समायोजन होगा। परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से समायोजन प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रथम चरण में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें कुल 202 शिक्षकों के नाम की सूची विभाग द्वारा जारी की गई है। विभाग के मुताबिक, ग्रामीण में 195, नगर में एक सहायक अध्यापक पद का समायोजन किया जाएगा। हालांकि नगर में जिस सहायक अध्यापिका का समायोजन सूची में नाम है, उनकी तीन दिन पूर्व हत्या हो चुकी है। ग्रामीण में प्रधानाध्यापक के चार और नगर में दो प्रधानाध्यापकों का समायोजन होगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय ने बताया कि जिले में समायोजन के लिए कुल 202 शिक्षकों को सूचीबद्ध किया गया है। सूची जारी होने पर उसे कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। अब इस सूची पर आपत्तियां मांगी गई हैं। जो 31 अगस्त तक प्राप्त की जाएंगी। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण कर उसकी रिपोर्ट विभाग को भेज दी जाएगी। इसके बाद विभाग से मिलने वाले आगामी आदेश के तहत जिला स्तर पर शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। जिले में 1827 स्कूल हैं और इनमें करीब सात हजार शिक्षक व अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
Post a Comment