Header Ads

स्टेशनरी ग्रांट: वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त अनुमोदन के कम में 60137 को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों हेतु स्टेशनरी क्रय किये जाने के संबंध में।




वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त अनुमोदन के कम में 60137 को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों हेतु स्टेशनरी क्रय किये जाने के संबंध में।

महोदय,

आप अवगत हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में पूर्व प्राथमिक हेतु विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए मूलभूत साक्षरता के स्तम्भ के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया है। राज्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से प्रदान किये जाने का प्राविधान है। बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के आपसी समन्वय से लगातार पूर्व प्राथमिक शिक्षा को वास्तवित हितधारक 3 से 6 वर्ष के बच्चों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में को-लोकेटेड के रूप में चिन्हित कुल 60137 को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों हेतु बच्चों के प्रयोगार्थ स्टशेनरी कय किये जाने के प्रस्ताव के सापेक्ष रू० 1000/- प्रति माह की दर से 10 माह हेतु (कुल रू० 6013.70000 लाख) अनुमोदन प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में निम्नांकित निर्देशों के अंतर्गत 60137 आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों के प्रयोगार्थ स्टेशनरी का क्रय किया जाये-

स्टेशनरी:-

राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा सम्यक विचारोपरांत आंगनबाडी केन्द्रों के साथ विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने हेतु आवश्यक स्टेशनरी सामग्री को सूचीबद्ध करते हुए उनके कय किये जाने की संस्तुति की गयी है। तद्नुसार निम्नांकित सामग्री को स्टेशनरी के अंतर्गत कय किया जाये-



कोई टिप्पणी नहीं