Header Ads

दिव्यांगों को स्कूल पहुंचाने वाले सहायक के लिए 60 लाख मंजूर

लखनऊ। प्रदेश में 1,013 पूर्ण दृष्टि दिव्यांग, बौद्धिक दिव्यांग, सेरेब्रल पाल्सी, जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) और एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित छात्र स्कूल आने-जाने के लिए सहायक रख सकेंगे। सरकार ने ऐसे दिव्यांग बच्चों को सहायक रखने के लिए 60 लाख रूपये जारी किये हैं। 



प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत संबंधित दिव्यांगों को सहायक रखने के लिए 600 रुपये प्रति महीने की दर से भत्ता जारी जाता है। इसके तहत राज्य सरकार की ओर से 10 महीने के लिए प्रति सहायक छह हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से इस बारे में निर्देश दिए गए हैं कि सभी गंभीर दिव्यांग छात्रों का ब्योरा समर्थ पोर्टल पर दर्ज कराया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं