Header Ads

काम करते मिले रिटायर शिक्षक पर होगी एफआईआर

 

उन्नाव। । लेखा विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी तमाम तरह की खामियां मिली। सीडीओ को विभाग में लेखा का अहम काम करते एक सेवानिवृत्त शिक्षक मिला। जिसके पास विभाग का गोपनीय रहने वाला लाग इन पासवर्ड मिला। जिसके बाद सीडीओ ने संबंधित सेवानिवृत्त शिक्षक पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए बीएसए को निर्देश दिए। वही शनिवार को रिटायर हुए लेखाधिकारी एके द्विवेदी का अगस्त माह का वेतन व सेवानिवृत्ति के बाद होने वाले देयकों पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि पूजा, सहायक अध्यापक, प्रावि दर्शनखेड़ा ब्लाक फतेहपुर चौरासी, पारूल, सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय ओरहर, ब्लाक बिछिया, पूनम देवी, सहायक अध्यापक, प्रावि अर्जुनखेड़ा डीहा, ब्लाक औरास आदि के द्वारा आठ अगस्त को मुझसे मिलकर शिकायत की गयी थी। कहा गया था कि शिक्षिकाओं द्वारा अपने वेतन संबंधी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण किए जाने के बावजूद पंकज शर्मा, लेखाकार, कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा के द्वारा इनसे अभद्र भाषा में बात की गयी तथा कहा गया कि वेतन इतना शीघ्र कैसे आ सकता है, बिना मेरी मर्जी के नहीं निकलेगा। जबकि इनके साथ के अन्य अध्यापकों का वेतन आहरित कराया गया है। इस शिकायत के बाद 12 अगस्त को पंकज शर्मा को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए इनके माह अगस्त के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुए इनका स्पष्टीकरण मांगा गया था। वहीं उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूमा) शिक्षक संघ, उप्र, के जिला पदाधिकारियों ने 14 अगस्त को शिकायती प्रार्थनापत्र देकर पंकज शर्मा, लेखाकार के द्वारा शिक्षकों एवं कर्मचारियों के कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता, अनियमितताओं एवं गैर जिम्मेदार शैली की शिकायत की थी। इन शिकायतों व तथ्यों को परखने के लिए शनिवार को अपरान्ह लगभग 2:05 बजे कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा का औचक स्थलीय निरीक्षण सीडीओ ने किया। निरीक्षण के दौरान जितेंद्र कुमार सिंह चौहान, रिटायर्ड अध्यापक कार्यालय में कार्य करते हुए पाये गये। जिस पर अनिल कुमार दुबे, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा से सीडीओ ने पूछताछ की। सीडीओ से लेखाधिकारी ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा विगत काफी समय से सेवनिवृत्त शिक्षक से कार्य लिया जा रहा है। जबकि, सरकारी कार्मिक की तैनाती विभाग में है। इसके बावजूद लाग इन पासवर्ड सेवानिवृत्त शिक्षक के पास रहता है। ऐसे में वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा द्वारा पटल सहायक, लेखाकार उपलब्ध होने के बावजूद शासनादेशों के विपरीत अनधिकृत रूप से जितेंद्र कुमार सिंह चौहान, रिटायर्ड अध्यापक से शासकीय कार्य लिया जा रहा है। जो कि अत्यंत आपत्तिजनक है। सीडीओ ने मामले में लेखाधिकारी दुबे की घोर लापरवाही, अनुशानहीनता व कदाचार माना है।




बीएसए को एफआइआर कराने के दिए आदेश


औचक स्थलीय निरीक्षण में पाये गये तथ्यों के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह को सीडीओ ने आदेशित किया कि सेवानिवृत्त शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह चौहान के विरूद्ध शासनादेशों के विपरीत अनियमित तरीके से कार्य करने, पटल सहायक/कार्यालय की आईडी पासवर्ड अपने पास रखने, शिक्षकों व कर्मचारियों के देयकों में विलंब करने, उत्कोच की मांग करन, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर लौटती डाक से आख्या देने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं