Header Ads

विद्यालय में तिलक लगाने व टोपी पहन कर आने को मना करने के मामले में शिक्षिकाएं निलंबित



उ0 प्रा0 वि0 भनेड़ा विकास क्षेत्र किरतपुर में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अध्यापकों को तिलक लगाने व टोपी पहने पर आरोपित किया गया। इस प्रकरण में दिनांक 22-08-2024 को खण्ड शिक्षा अधिकारी किरतपुर द्वारा स्थलीय जॉच की गई तथा विद्यालय में उपस्थित श्रीमती तनवीर आयशा स0अ0, श्री मुख्तार अहमद अंसारी स0अ0, श्री मतीन अहमद च0श्रे0कर्म0 तथा श्री राजेन्द्र सिंह प्र0अ0 को सुना गया तथा अपनी जॉच आख्या दिनांक 24-8-2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराई गई जिसमें प्रथम दृष्टया श्रीमती तनवीर आयशा स0अ0 तथा श्री मुख्तार अहमद अंसारी स0अ0 को दोषी पाते हुये इनके विरूद्ध कार्यवाही करने की संस्तुति की गई थी।
मीडिया व विभिन्न समाचार पत्रों में इस सम्बन्ध में आरोप-प्रत्यारोप के समाचार पुनः प्रकाशित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने पत्र दिनांक 28-8-2024 के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी, किरतपुर/मु0 बिजनौर/नूरपुर की संयुक्त टीम गठित करते हुये जॉच करायी गयी। संयुक्त जॉच समिति द्वारा दिनांक 28-08-2024 को प्रस्तुत जॉच आख्या के द्वारा अवगत कराया गया है कि विद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं व कार्यरत रसोईयों तथा ग्राम प्रधान द्वारा दिये गये बयानों के आधार पर समिति इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि श्रीमती उषा स0अ0 तथा श्रीमती तनवीर आयशा स0अ0 बच्चों को विद्यालय में तिलक लगाने व टोपी पहन कर आने को मना करती हैं तथा श्री मुख्तार अहमद अंसारी स0अ0 मुस्लिम छात्रों को अपने साथ नमाज पढ़ने के लिए विद्यालय से बाहर लेकर जाते हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं को दीनी तालीम भी देते हैं। जॉच के समय जॉच समिति को यह भी तथ्य संज्ञान में आया कि इस प्रकरण की श्री राजेन्द्र कुमार प्रभारी प्रधान अध्यापक को पूर्व से ही जानकारी थी परन्तु इनके द्वारा प्रकरण का अपने स्तर से निस्तारण करने का कोई प्रयास नहीं किया गया।
अतः प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत संयुक्त जॉच समिति की आख्या के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में कार्यरत श्रीमती तनवीर आयशा स0अ0 एवं श्रीमती उषा स0अ0 को निलम्बित किया गया। इनके अतिरिक्त श्री मुख्तार अहमद अंसारी स0अ0 व श्री राजेन्द्र कुमार प्रभारी प्र0अ0 की वर्ष 2025-26 की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकते हुए अन्य विद्यालयों में सम्बद्ध कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं