योगी मंत्रिपरिषद के साथ आज करेंगे मंथन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों संग बैठक करेंगे। शाम साढ़े चार बजे से यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग स्थित सभागार में होगी। बैठक में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों को लेकर भी चर्चा होगी। इस लिहाज से बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी उपचुनाव के साथ ही 2027 की तैयारी भी शुरू कर दी है। यही कारण है कि उपचुनाव वाली 10 सीटों के अलावा मुख्यमंत्री प्रदेश के हर हिस्से पर फोकस कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद वे मंडलवार विधायक-सांसदों और विधान परिषद सदस्यों संग बैठकें कर जमीनी फीडबैक भी ले चुके हैं। योगी अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को पहले भी प्रभार वाले जिलों पर फोकस करने के निर्देश दे चुके हैं। मुख्यमंत्री इस बैठक के जरिए सभी प्रभारी मंत्रियों से उनके प्रभार वाले जिलों का फीडबैक भी ले सकते हैं। वहीं उन्हें आगे की रणनीति भी समझाई जाएगी।
Post a Comment