Header Ads

गुणात्मक शिक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के साथ योजना बनाएगा हिमाचल





शिमला। गुणात्मक शिक्षा देने के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तरप्रदेश सरकार साझी योजना बनाएगी। इसको लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में बैठक कर मंथन किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शैक्षणिक कार्यक्रमों में सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर दोनों राज्य चिंतन करेंगे।



हिमाचल से शिक्षा विभाग की टीम इन दिनों शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। यह टीम उत्तर प्रदेश में चल रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों का अध्ययन कर दोनों राज्यों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और संभावनाओं का अध्ययन कर रही है।


हिमाचल की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की। बैठक में योगी ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक, मिडिल और माध्यमिक स्कूलों के लिए चलाई जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं