Header Ads

अब अतिथि प्रवक्ता की तर्ज पर नियुक्त होंगे संविदा शिक्षक


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में कंसल्टेंट के तहत होने वाली संविदा शिक्षक की चयन प्रक्रिया में अहम बदलाव किया गया है। अब गेस्ट फैकल्टी (अतिथि प्रवक्ता) की तर्ज पर संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता धारक ही आवेदन कर सकेंगे। इन्हें मानदेय असिस्टेंट प्रोफेसर के बराबर दिया जाएगा। यह संविदा शिक्षक विश्वविद्यालय के नियमित कार्यों में भी अपनी साहभागिता दर्ज करेंगे।


मुक्त विश्विवद्यालय में पहले रिटायर शिक्षकों को कंसल्टेंट बनाया जाता था। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने पदभार ग्रहण करने के बाद देखा कि ऐसे कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई है जिनकी उम्र 65 वर्ष है। जबकि राज्य सरकार में रिटायरमेंट की आयु 62 वर्ष है।

पहले छह माह के लिए नियुक्ति

कुलपति ने निर्णय लिया कि कंसल्टेंट के तहत उन संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जो असिस्टेंट प्रोफेसर के सभी मानक पूर्ण करते हों। ये शिक्षक अध्यापन के साथ विवि के नियमित कार्यों में भी अपना हाथ बटाएंगे। इनकी नियुक्ति पहले चरण में छह माह के लिए किया जाएगा। फिर विस्तार दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं