Header Ads

परिषदीय विद्यालयों में अब रात गुजारेंगे भेड़िया प्रभावित ग्रामीण


महसी (वहराइच): जिला प्रशासन भेड़िया प्रभावित गांवों में मानव सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसे लेकर सभी संभावित उपाय किए जा रहे हैं। अब ऐसे ग्रामीण जिनके घर गन्ने के खेत के किनारे हैं, वे नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में रात गुजारेंगे। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उन्हें ठहरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित को दिए। इसके लिए सात न्याय पंचायतों के 93 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है।


हरदी व खैरीघाट थाना के गंगापुरवा, बंभौरी, सिसैया, औराही, सिकंदरपुर, नकवा, पूरे सीताराम, मैकूपुरवा, पचदेवरी, बकैना, बांसगढ़ी, बहदुरिया, केवलपुर, पिपरी मोहन समेत सौ गांवों में भेड़िए का आतंक है। अधिकांश घटनाएं गन्ने के खेत से सटे घरों में व बाहर सो रहे बच्चों के साथ हुई हैं। इसे देखते हुए डीएम ने रात के समय प्रभावित गांव के ग्रामीणों को नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में ठहरने के निर्देश दिए है। इसमें एरिया न्याय पंचायत के सात, वंशपुरवा के 22, जोत चांदपारा के 14, बकैना के 22, मासाडीहा के तीन, नथुवापुर के 13 व मैकूपुरवा के 14 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों को शामिल किया गया है। डीएम ने प्रत्येक विद्यालय में 20-20 बेड, चादर, मच्छरदानी, तकिया व उजाले की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के लिए विद्यालय के पास पीआरडी जवान भी तैनात किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं