Header Ads

मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक व कर्मचारियों का सही डाटा अपडेट करें



लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों से जुड़ी काफी प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल से पूरी की जा रही है, लेकिन इस पर अपलोड डाटा में कमियां होने से कर्मचारियों को काफी दिक्कत आ रही है। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने संबंधित
अधिकारियों को नियमानुसार डाटा को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि पोर्टल पर संशोधन के लिए जो भी पत्र भेजे जाएंगे वह निर्धारित ईमेल आईडी पर ही भेजे जाएंगे। पत्र के साथ संबंधित डाटा साफ्ट कॉपी में भी भेजा जाए। ऐसे आवेदनों की समय-समय पर समीक्षा करें। संशोधन में होने वाली कमियों को भी समय से दुरुस्त कराएं। वहीं, उप्र. बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि शिक्षकों की ई सर्विस बुक में कई कमियां हैं। इसमें सुधार के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। वहीं, उनके छुट्टी, मेडिकल आदि के कार्य भी प्रभावित होते हैं। इसमें समय से सुधार होने पर शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। ब्यूरो

कोई टिप्पणी नहीं