Header Ads

विद्यालयों में ली स्वच्छता शपथ, दो अक्तूबर तक होंगे विभिन्न आयोजन



लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्वच्छता के अभियान से जोड़ने के लिए एक पहल शुरू की है। बेसिक शिक्षा विभाग इसके तहत शनिवार से दो अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। पहले दिन शनिवार को प्रदेश के लगभग 1.33 लाख परिषदीय स्कूलों के करीब 1.40 करोड़ बच्चों व शिक्षकों ने स्वच्छता से जुड़ी शपथ ली।

स्वच्छता पखवाड़े में सभी विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के अलावा स्कूलों व छात्रावासों में शिक्षकों की मदद से कचरा हटाने के लिए अभियान चलेगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधरोपण होंगे। कचरा मुक्त भारत, स्वच्छता ही सेवा और




कूड़ा प्रबंधन आदि पर निबंध, स्लोगन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी, मॉडल निर्माण आदि से जुड़ी प्रतियोगिताएं होंगी।

इसी के साथ सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में कूड़ेदान आदि की सफाई होगी। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अब सार्वजनिक स्थानों व अधिक आवागमन वाले स्थानों पर सफाई का काम होगा। साथ ही विद्यालय और समुदाय-आधारित पहल के माध्यम से बच्चों व समुदाय को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जायेगा। वहीं दो अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में एक जन-आंदोलन की तरह मनाने की तैयारी है। ब्यूरो

कोई टिप्पणी नहीं