Header Ads

रविवार को भी दिखा दिया गया स्कूलों का निरीक्षण, डीजी स्कूल ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांग ली





लखनऊ, । बेसिक शिक्षा से जुड़े डायट मेंटर, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) ने पोर्टल पर रविवार के दिन भी स्कूलों का निरीक्षण किए जाने की सूचना भर डाली। मजे की बात यह है कि निरीक्षण भी एक घंटे से कम समय में ही पूरा कर लिया गया जबकि न्यूनतम दो घंटे तक निरीक्षण करना होता है। इसका खुलासा होने के बाद डीजी स्कूल सभी जिलों से रिपोर्ट मांग ली है।


डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने
नाराजगी जताते हुए हुए प्रदेश प्रदश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजने को कहा है। बीते मार्च से मई के बीच स्कूलों में हुए निरीक्षणों का विश्लेषण किया गया तो उसमें तमाम खामियां पाई गईं। सबसे हास्यास्पद रविवार को निरीक्षण किए जाने की सूचना की रही। कुल 27 विजिट अवकाश वाले रविवार के दिन की दर्शाई गईं जबकि 4991 निरीक्षण एक घंटे से कम समय में पूरी करना दिखाया गया। इसी प्रकार 443 एआरपी ने एक दिन में दो-दो विजिट करने की सूचना अपलोड कर दी। बीएसए से कहा गया है कि वह सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आख्या भेजें।

कोई टिप्पणी नहीं