प्रधानाचार्य सहित तीन अध्यापकों का वेतन बाधित, मांगा स्पष्टीकरण
Primary ka master news
महराजगंज। जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक प्रधानाचार्य सहित तीन अध्यापकों का वेतन बाधित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले।
बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने राजकीय हाई स्कूल मिर्जापुर पकड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार व सहायक अध्यापक सुशील कुमार गुप्ता, रणविजय सिंह व ऋचा रितंभरा अनुपस्थित मिले। सिर्फ सहायक अध्यापक विनोद कुमार पठन पाठन का दायित्व निभाते मिले। डीआईओएस ने अनुपस्थित सभी का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजकीय हाईस्कूल बसंतपुर खुर्द, महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज व एंग्लो संस्कृत काॅलेज घुघली का भी निरीक्षण किया। इन स्कूलों में सभी शिक्षक व प्रधानाचार्य मौजूद मिले। उन्होंने शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन में लापरवाही न बरती जाए। प्रोजेक्ट अलंकार से होने वाले कार्य मानक अनुरूप पूर्ण कराई जाए।
Post a Comment