Header Ads

Primary ka master: प्रशिक्षण शिविर में 13 शिक्षक मिले अनुपस्थित, वेतन रोकने के निर्देश


Primary ka master: प्रशिक्षण शिविर में 13 शिक्षक मिले अनुपस्थित, वेतन रोकने के निर्देश


अमरोहा। ब्लॉक संसाधन केंद्र जोया पर निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 13 शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आईसीटी लैब का भी निरीक्षण किया।






बुधवार को बीएसए डॉ. मोनिका ने ब्लॉक जोया के बीआरसी केंद्र नारंगपुर पर चले शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 13 शिक्षक अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जोया द्वितीय का निरीक्षण किया। यहां शिक्षामित्र उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद गायब मिली। 43 बच्चों के सापेक्ष कुल 16 उपस्थित मिले। जिस पर बीएसए ने विद्यालय स्टाफ का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कंपोजिट विद्यालय जोया में पड़े मलबे को जल्दी हटवाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं