Primary ka master: शिक्षक ने छात्रा को पीटा, पूछने गई मां तो भाई और बहन को भी नहीं बख्शा
रामकोला। रामकोला थाना क्षेत्र के अहिरौली कुस्मही गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा छह की एक छात्रा की किसी बात को लेकर शिक्षक ने पिटाई कर दी। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो मां के साथ छात्रा के भाई, बहन भी पहुंच गए, जहां शिक्षक ने उन तीनों को भी नहीं बख्शा। छात्रा समेत मां, व भाई-बहन भी पिटाई से घायल हो गए। तीनों को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने सभी को घर भेज दिया। वहीं, घटना की जानकारी के बाद विद्यालय पहुंचे गांव के लोगों और शिक्षक के बीच नोकझोंक भी हुई। इसकी सूचना पाकर पहुंची रामकोला पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। मामले की जानकारी के बाद शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारी भी थाने पर पहुंच गए।
रामकोला थाना क्षेत्र के अहिरौली कुस्मही गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा नीति अपने शिक्षक से कॉपी दिखाने गई। किसी बात को लेकर शिक्षक ने छात्रा की पिटाई कर दी। इसको लेकर वह अपनी बहन प्रीति उम्र 18 वर्ष को इसकी जानकारी दी तो वह विद्यालय पहुंची और शिक्षक से जानकारी लेने लगी, जहां शिक्षक की पिटाई से वह भी घायल हो गई। जब इसकी जानकारी उसके भाई गोलू को हुई तो वह मां पूनम के साथ विद्यालय पहुंचा तो शिक्षक ने विवाद करते हुए उनके साथ भी मारपीट करने लगा और बाद में एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। शिक्षक की पिटाई से घायल हुए चारों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने सभी को घर भेज दिया। इसकी जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो वह विद्यालय पर पहुंच गए, जहां शिक्षक से उनकी नोकझोंक हुई। इसमें शिक्षक का शर्ट फट गया और चोटें भी आईं। सूचना मिलते ही रामकोला पुलिस मौके पर पहुंच गई और शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। घटना की जानकारी होते ही शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीकांत यादव समेत अन्य शिक्षक पदाधिकारी भी थाने पहुंच गए। शिक्षक विभूति प्रसाद का कहना है कि उन्होंने छात्रा को मारा-पीटा नहीं था। कॉपी में गलत लिखा होने के कारण उन्होंने फटकार लगाई थी। हालांकि, सोमवार की देर शाम तक इस मामले में तहरीर नहीं दी गई थी।
Post a Comment