Header Ads

Primary ka master: छात्रा ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, शिक्षक बोला- मुझे पीटा गया

 Primary ka master: छात्रा ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, शिक्षक बोला- मुझे पीटा गया

हसनपुर (अमरोहा): क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा ने सेंटर संचालक व शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया। कहा, आरोपी ने उसके फोटो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। वहीं, संचालक ने कुछ लोगों पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है, जिसकी उसने एक वीडियो भी वायरल की है। दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यापारी की 13 वर्षीय बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। वह मोहल्ले में ही एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जाती थी, जिसमें सेंटर का संचालक भी पढ़ता है। आरोप है कि सेंटर संचालक ने छात्रा से छेड़खानी की। उसकी कुछ अश्लील फोटो बना लिए। आरोप है कि आरोपी ने छात्रा से संबंध बनाने के भी प्रयास किए। फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए नकदी और आभूषण समेत करीब एक लाख से अधिक का सामान ले लिया। मामले में छात्रा के कारोबारी पिता ने तहरीर दी है।







उधर, शुक्रवार को अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले कोचिंग सेंटर संचालक ने खुद की ही वीडियो वायरल की। जिसमें बताया कि कुछ लोगों ने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। युवक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि प्रकरण की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं