Header Ads

महाकुंभ : 10 हजार सफाईकर्मियों की होगी नियुक्ति, डेढ़ लाख होंगे शौचालय



प्रयागराज। महाकुंभ-2025 में स्वच्छता के नए मानक स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 10 हजार सफाईकर्मियों की नियुक्ति के साथ डेढ़ लाख शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे। महाकुंभ में 300 से अधिक सेक्शन गाड़ियां रहेंगी। उनकी सफाई के लिए आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।



हर तरह के कचरा के निस्तारण के लिए आधुनिकतम सुविधाओं वाले वाहन व अन्य उपकरण भी मंगाए गए हैं। सफाईकर्मियों के रहने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त आवास की भी सुविधा होगी। महाकुंभ में नदी की सफाई के लिए 300 कर्मचारी एक साथ उतारे जाएंगे, जो एक रिकॉर्ड होगा।


कोई टिप्पणी नहीं