Header Ads

विद्यालयों में भेजे जाएंगे कार्यालय में संबद्ध शिक्षक





बागपत। अशासकीय माध्यमिक सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय या अन्य कार्यालयों में संबद्धीकरण समाप्त किया जाएगा। शासन ने जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखाधिकारी को शिक्षकों व कर्मचारियों का कार्यालय में संबद्धीकरण समाप्त करके विद्यालयों में भेजने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों व कर्मचारियों को कार्यालय में संबद्ध कर उनका वेतन विद्यालय से निकाला जा रहा है, जबकि शिक्षक का मूल विद्यालय की जगह कार्यालय में संबद्ध करने का कोई शासनादेश नहीं है। शिक्षक को कार्यालय में संबद्ध करने पर विद्यालय की शिक्षण गतिविधियां प्रभावित हो रहे हैं। अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र भेजकर कार्यालय में संबद्ध शिक्षकों व कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर मूल विद्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने शासन की अनुमति के बिना कार्यालय में शिक्षक को संबद्ध करने और उनका वेतन मूल विद्यालय से निकालने की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करने की चेतावनी दी है। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं