उत्तर पुस्तिका देखने के लिए आज ही कराएं पंजीकरण
पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा 2024 में शामिल परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका देखने के लिए रजिस्ट्रेशन का सोमवार को आखिरी दिन है। तीन अक्तूबर को परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने बैक लगने और फेल किए जाने के आरोप के साथ जमकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निशुल्क उत्तर पुस्तिका दिखाने का निर्णय लिया है।
परीक्षा में शामिल उन परीक्षार्थियों को ही ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका देखने का मौका मिलेगा जो छात्र 14 अक्तूबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर ई-सर्विस
के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करेंगे। सोमवार को 1 अक्तूबर है और शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। छात्र 16 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक अपनी उत्तर पुस्तका बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे।
पुनर्मूल्यांकन शुल्क 500 से 250 रुपये किया गया
छात्रों के विरोध को देखते हुए बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन शुल्क की फीस भी 500 रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दी है। जो पहले पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर 500 रुपए प्रति विषय फीस जमा कर चुके हैं ऐसे छात्रों को पचास फीसदी शुल्क वापस किया जाएगा।
Post a Comment