बिना ठोस आश्वासन के धरने से नहीं हटेंगे जूनियर एडेड अभ्यर्थी
अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी चयन मेरिट सूची के क्रम में नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे है। तीन वर्ष पुरानी भर्ती अब तक पूरी न होने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि जब तक नियुक्ति दिए जाने के संबंध में ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता, वह धरने से नहीं हटेंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों में 24 अक्टूबर को वृहद धरने की
चेतावनी दी है। अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह ने बताया कि अलग-अलग दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आकर अभ्यर्थी आठ दिन से धरना दे रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी मांग नहीं सुन रहे है। अभ्यर्थियों ने 24 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय में इस भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों से अधिक संख्या में पहुंचने को कहा है। धरने में रश्मि, पूजा, किरण, साधना, सुधीर तिवारी, रजनीश मिश्र, सुनील कनौजिया आदि सम्मिलित हुए।
ये भी पढ़ें - शिक्षकों और कर्मियों की पेंशन में जुड़ेगा नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ
ये भी पढ़ें - प्रधानाचार्य को डंडों से पीटा, गंभीर
ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड: नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची
ये भी पढ़ें - बच्चों की सेहत पर भारी पड रही मौसम, बरतें सावधानी
Post a Comment