Header Ads

सरकारी स्कूल में छात्राओं से गलत हरकत करने वाला शिक्षामित्र बीआरसी में अटैच

 

तालबेहट। क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बच्चियों को गुड टच, बैड टच सिखाने के दौरान शिक्षिका के समक्ष एक ऐसा मामला आया कि उनके होश उड़ गए। कक्षा एक से तीन तक की बच्चियों ने बताया कि उक्त बैड टच तो उनके सर पिछले काफी समय से उनके साथ कर रहे हैं।

बच्चियों की बात को गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की। जांच पड़ताल की गई। आरोपी शिक्षामित्र पर कार्रवाई करते हुए उसे बीआरसी तालबेहट में संबद्ध कर दिया गया है। ब्लॉक तालबेहट अंतर्गत एक विद्यालय में शिक्षिका कक्षा एक, दो और तीन की बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे में बता रही थीं। बच्चियां भी ध्यानपूर्वक इसे देख व समझ रही थीं।


ये भी पढ़ें - स्कूलों को निपुण बनाने के लिए अफसरों की भी जिम्मेदारी तय

ये भी पढ़ें - दैनिक वेतनभोगियों को मिलेगा 1184 रुपये बोनस

ये भी पढ़ें - बिना मान्यता वाले मदरसों में फंडिंग की एटीएस करेगी जांच

इस बीच कुछ बच्चियों ने शिक्षिका को बताया कि जिसे वह बैड टच बता रही हैं वह तो उनके विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षामित्र आए दिन करते हैं।

बच्चियों की इस बात को अन्य बच्चियों ने भी सही बताया और उनके साथ ही इस प्रकार की हरकत करने की बात कही।

शिक्षिका की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी तालबेहट ने जांच पड़ताल की। बच्चियों से बातचीत सहित शिक्षिका से जानकारी ली। इसके बाद उक्त शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे ब्लॉक संसाधन केंद्र तालबेहट से संबद्ध कर दिया है।


शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी इस प्रकार की किसी भी घटना के संज्ञान में आने की बात को नकार रहे हैं। लेकिन, शिक्षकों के बीच यह घटना मंगलवार को चर्चा का विषय बनी रही

कोई टिप्पणी नहीं