यौन उत्पीड़न में निलंबित किए गए पीसीएस अफसर, आवास पर बुलाकर बनाए संबंध
हरदोई/लखनऊ।
प्रदेश सरकार ने एक महिला का यौन शोषण करने के आरोप में पीसीएस अधिकारी संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। संजय कुमार अभी राजा टोडरमल भूलेख प्रशिक्षण संस्थान (केटीएस) हरदोई में उप निदेशक के पद पर तैनात हैं। उन पर शोषण का आरोप मेरठ में अपर सिटी मजिस्ट्रेट (एसीएम) की तैनाती के दौरान लगा था। जिसकी जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
शासन ने संजय कुमार के विरुद्ध मेरठ में यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद अगस्त माह में केटीएस हरदोई में उप निदेशक के पद पर तैनाती की थी। इस मामले की जांच के लिए मेरठ डीएम ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की कमेटी गठित की थी। मेरठ प्रशासन की ओर से भेजी गई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए शासन ने बुधवार को निलंबन आदेश जारी कर दिया है। शासन ने उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध किया है। इस मामले में आगे की जांच के लिए बरेली के मंडलायुक्त को जांच अधिकारी नामित किया है।
बताया गया कि मेरठ में एसीएम पद पर तैनाती के दौरान संजय कुमार पर एक महिला ने यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
आवास पर बुलाकर बनाए संबंध
महिला ने बताया कि पति से अनबन होने पर वह संजय कुमार से शिकायत करने गई थी, उसी दौरान एसीएम रहते हुए उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था और आवास पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए थे। साथ ही शादी करने का आश्वासन भी दिया। महिला का आरोप है संजय कुमार ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात भी कराया था। इसके साथ ही संजय कुमार ने शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो भी बना लिया और उसी से ब्लैकमेल भी कर रहे थे। महिला की शिकायत पर ही शासन ने उन्हें केटीएस हरदोई में उप निदेशक के पद तैनाती दी थी।
Post a Comment