Header Ads

समर्थ पोर्टल पर पुराने छात्रों को भी अपडेट करनी होगी प्रोफाइल



प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह
(रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय में पुराने छात्रों की प्रोफाइल भी ई-समर्थ पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।

इसके लिए विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों को पांच नवंबर तक का समय दिया है। आगामी सेमेस्टर से परीक्षा फॉर्म, परीक्षा शुल्क आदि भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही जमा किए जाएंगे।

पहले केवल सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित छात्रों की प्रोफाइल ही ई-समर्थ पोर्टल पर अपडेट करने की व्यवस्था की गई थी। वर्तमान सत्र के सभी नवप्रवेशित छात्रों का ई-समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है।

नई व्यवस्था के तहत सत्र 2022-23 और 2023-24 के नवप्रवेशित छात्रों की प्रोफाइल भी ई-समर्थ पोर्टल पर अपडेट की जाएगी और उनके लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड क्रिएट किए जाएंगे।

राज्य विवि ने इस व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू किया है। छात्र-छात्राओं के लिए ई-समर्थ पोर्टल पर लॉग इन करना और अपनी प्रोफाइल अपडेट करना अनिवार्य होगा। ताकि, वे आगामी सेमेस्टर से अपने पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए परीक्षा फॉर्म

भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकें। ऐसे में जिन छात्रों की प्रोफाइल अपडेट नहीं होगी, उन्हें परीक्षा से वंचित भी होना पड़
सकता है।


ई-समर्थ पोर्टल छात्र-छात्राओं को उनकी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी को अपडेट करने की सुविधा देता है, ताकि उनकी प्रोफाइल से संबंधित पूरा रिकॉर्ड एक जगह उपलब्ध रहे।

प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में राज्य विवि से संबद्ध 703 महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि छात्र- छात्राओं को इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के साथ पांच नवंबर तक अनिवार्य रूप से लॉग इन करा लें।

कोई टिप्पणी नहीं