अनुपस्थित थे प्रधानाध्यापक, निलंबित
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरवारी टोला के प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उस पर विद्यालय न आने और कंपोजिट ग्रांट की धनराशि के दुरुपयोग का भी आरोप है। कोन के बीईओ को आरोपों की जांच सौंपी गई है। बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि म्योरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरवारी टोला नधिरा के प्रधानाध्यापक इकरार हुसैन की शिकायत मिली थी।
दस अक्तूबर को औचक निरीक्षण किया गया तो इकरार हुसैन बिना किसी पूर्व सूचना के 14 सितंबर से गायब मिले। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बताया कि वे कभी विद्यालय नहीं आते हैं। जब आते हैं तो उपस्थिति पंजिका में एक साथ हस्ताक्षर बना देते हैं। वे विद्यालय के किसी अध्यापक को बिना प्रभार हस्तानांतरण के ही लगातार अनुपस्थित रहते हैं। निरीक्षण में बच्चों की उपस्थित बेहद कम रही। उपस्थिति पंजिका क्षतिग्रस्त मिली। आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
Post a Comment