आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा टलने के आसार
उप्र लोक
सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सांसें पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा कराने में फूल रही है। 26-27 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा अब सात और आठ दिसंबर को कराने की योजना बन गई है। साफ है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तुलना में उम्मीदवारों की दोगुणी संख्या वाली समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा के भी टलने के आसार हैं। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है, वहीं दिसंबर में ही सात और आठ को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा संभावित है। एक ही महीने में दो बड़ी परीक्षाएं आयोग की मुश्किलें बढ़ाएंगी। संभव है कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा टाल दी जाए।
आरओ/एआरओ परीक्षा में 10.70 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जबकि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 5.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पिछले साल आरओ/ एआरओ 58 और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 51 केंद्रों पर हुई थी। इस वर्ष सात और आठ दिसंबर को संभावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग ने 51 जिलों के जिलाधिकारियों से ही केंद्रों की सूचना मांगी है। इस आधार पर आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी पिछले साल की तरह 58 केंद्रों पर ही हो सकती है। ऐसा होने पर केंद्रों की कमी का तोड़ निकालना मुश्किल होगा। केंद्रों की कमी के कारण ही आयोग ने आरओ/एआरओ की परीक्षा योजना ही बदलते हुए दो पालियों में होने वाली परीक्षा को एक पाली में समाहित कर दिया था।
Post a Comment