Header Ads

फैमिली आईडी न होने पर रोक दी जाएगी पेंशन, नहीं मिलेगी सम्मान निधि



प्रतापगढ़। योजनाओं का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी जरूरी है। लाभार्थियों के पास फैमिली आईडी न होने पर योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। शासन की ओर से 1.56 लाख फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य विभिन्न विभागों को दिया गया है।


आदेश के बाद समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने पेंशनरों को चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया है। कृषि विभाग किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थियों को चिह्नित कर रहा है। जिन लाभार्थियों के पास फैमिली आईडी नहीं हैं। उनको एक माह के अंदर आईडी बनाने का निर्देश दिया गया है। आईडी बनाने
का कार्य जन सेवा केंद्रों के साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव कर रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर ऑनलाइन फैमिली आईडी अपडेट की जा रही है।

शासन का आदेश है कि फैमिली आईडी न होने पर वृद्धावस्था, विकलांग आदि पेंशन निर्गत नहीं हो सकेगी। किसान सम्मान निधि की किस्त भी रोक दी जाएगी। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी ने बताया कि शासन की ओर से 1.56 लाख लाभार्थियों की फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं