Header Ads

बेसिक स्कूलों में पढ़ाने से पहले शिक्षक खुद पढ़ेंगे कंप्यूटर के पाठ

 हमीरपुर। परिषदीय स्कूलों के कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करेंगे। कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा। नए सत्र से यह विषय पढ़ाया जाएगा। विभाग इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा।


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में परिषदीय विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों सहित कुल 157 शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग और कंप्यूटेशनल थिंकिंग सिखाया जाएगा।




प्रशिक्षण में कंप्यूटर का परिचय, एमएस वर्ड, एक्सेल, पेंट इंटरनेट, नेटवर्किंग, ईमेल, लॉजिकल थिंकिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में पायथन एप्लीकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, साइबर सुरक्षा एवं नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाएगा।


बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि कक्षा छह से आठ तक की किताबों में पहली बार कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया गया है। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। अब तक 15 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं