Header Ads

दो शिक्षिकाओं का नाम स्टोरी कार्ड चयनित


अमेठी सिटी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कहानी आधारित शिक्षण पर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है। ऐसे में जिले के शिक्षकों से कहानी आधारित स्टोरी कार्ड बनाने के लिए कहा गया था। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ दो लोगों को चयनित किया गया है।






जिले के जगदीशपुर के प्राथमिक विद्यालय पूरे सोहरत सिंह की सहायक अध्यापक श्वेता सिंह, प्राथमिक विद्यालय परवेजपुर की सहायक अध्यापक शिल्पा का स्टोरी कार्ड राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को भेजा गया है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय ने बताया कि कहानियों के माध्यम से बच्चे विषय से संबंधित किसी भी अवधारणा को सरलता से समझ सकते




जिले के शिक्षकों से आमंत्रित किए गए थे स्टोरी कार्ड



हैं। ऐसे में बच्चों के लिए स्टोरी कार्ड का विकास किए जाने के लिए शिक्षकों को कहा गया था।



शिक्षकों ने स्टोरी कार्ड डायट सुल्तानपुर भेज दिया था। डायट के प्रवक्ता डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने बताया कि तीन सदस्यीय चयन समिति ने सर्वश्रेष्ठ दो स्टोरी कार्ड को चयनित किया है।



प्रवक्ता ने बताया कि जिले में सिर्फ जगदीशपुर क्षेत्र के ही नौ शिक्षकों ने स्टोरी कार्ड भेजा था। जिले के अन्य जगहों से स्टोरी कार्ड नहीं प्राप्त हुए। शिक्षकों से पर्यावरण, परिवेश, नैतिक मूल्यों पर आधारित कहानी, चित्रांकन के साथ आमंत्रित की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं