ICT Competition 2024: शिक्षकों हेतु आई०सी०टी० पुरस्कार प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन के सम्बन्ध में।
ICT Competition 2024
शिक्षकों हेतु आई०सी०टी० पुरस्कार प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांकः डायट / व०स०/1009-सी/2024-25 दिनांक 14.10.24 के माध्यम से संस्थान में दिनांक 28.10.2024 को आयोजित किये जाने वाले आई०सी०टी० पुरस्कार प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु शिक्षकों के नाम की सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त संदर्भ में आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची में अंकित शिक्षकों को दिनांक 28.10.2024 को प्रातः 10:00 बजे संस्थान में उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। आई०सी०टी० पुरस्कार प्रतियोगिता के संदर्भ में दिशा निर्देश निम्नवत् है -
01. प्रथम चरण की प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदपुर बरेली में दिनांक 28.10.24 को किया जायेगा।
02. प्रतियोगिता में प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 03. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली द्वारा शिक्षकों से शिक्षण अधिगम में आई०सी०टी० आधारित प्रयासों
का प्रस्तुतीकरण कराया जायेगा। प्रस्तुतीकरण की अवधि अधिकतमक 07 मिनट होगी। प्रतिभागी शिक्षक प्रस्तुतीकरण से सम्बन्धित पी०पी०टी० पेन ड्राइव में लेकर आयें। प्रस्तुतीकरण चयन प्रारूप पर आधारित होना चाहिए तथा प्रस्तुतीकरण से सम्बन्धित समस्त साक्ष्य हार्ड कापी में साथ लाना अनिवार्य है।
04. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों के स्वयं एवं शिक्षा के अन्य हितकारकों के व्यवसायिक विकास, शिक्षण अधिगम में सुधार और समुदाय एवं विद्यालयों में शिक्षा की सम्पूर्ण गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी हेतु किये गये प्रयासों की साक्ष्यों सहित प्रस्तुतीकरण के मूल्यांकन के आधार पर चयन किया जायेगा।
Post a Comment