NAT मॉक टेस्ट के दौरान अफसर करेंगे निरीक्षण
अमेठी सिटी। निपुण मूल्यांकन परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला स्तर पर तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। परीक्षा से पहले बुधवार छह नवंबर को मॉक टेस्ट के दौरान पूरी सख्ती बरती जाएगी। इस दौरान एसडीएम, बीडीओ सहित अन्य कई अधिकारियों की ड्यूटी स्कूलों के निरीक्षण के लिए लगाई गई है।
जिले के परिषदीय स्कूलों में 18 व 19 को प्रस्तावित नेट परीक्षा से पहले
पहले मॉक टेस्ट बुधवार को होगा, जो कि परीक्षा से पहले होने वाला अभ्यास है। जिसके माध्यम से जिला प्रशासन, शिक्षक व विद्यार्थी सभी यह जान सकेंगे कि वह तैयारी में कितने पीछे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण पटल के जिला समन्वयक अभिनव पांडेय ने ताया कि सीडीओ सूरज पटेल के निर्देश पर तैयारियां की जा रही हैं। इसमें यह आदेश आया है कि बुधवार को परीक्षा के दौरान सभी सीडीपीओ, बीडीओ, नायब तहसीलदार, कृषि विभाग के एसडीओ, लघु सिंचाई व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई, एडीओ व अन्य ब्लॉक स्तर के अधिकारी किसी एक विद्यालय में जाकर निरीक्षण करेंगे।
वहीं एसडीएम भी विद्यालय में जाकर निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी पूरे आयोजन की जानकारी एकत्र करेंगे। परीक्षा में होने वाला खर्च का भुगतान विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से किया जाएगा।
Post a Comment